Rich Dad Poor Dad in Hindi pdf download
Robert Kiyosaki के दो पिता थे | एक पिता उनके real पिता थे जिन्हें वो poor dad बताते हैं | और दुसरे पिता जिन्हें वो rich dad कहते हैं वो उनके दोस्त के पिता थे | दोनों अपने career में सफल थे | poor dad बहोत पढ़े लिखे और intelligence थे और PHD किये थे | मगर वो finacially struggle कर रहे थे |
Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF Book में 2 ऐसे पिताओं की कहानी है जिनका पैसे और Investment को लेकर अलग ही नजरिया है। उनके असली पिता (गरीब पिता) और उनके सबसे अच्छे दोस्त (अमीर पिता) के पिता के बारे में हैं- और जिस तरह से दोनों पुरुषों ने पैसे और निवेश के बारे में अपने विचारों को आकार दिया
ये पुष्तक Financial Literacy के बारे में है | अगर rich होना है तो normal पढाई के साथ Financial Literacy भी जानना बहोत जरुरी है | rich dad poor dad उन्ही पुष्तक में से एक है |
सिर्फ ढेर सारा पैसा कमाना ही काफी नहीं होता रिच बन्ने के लिए | money management, पैसो से और पैसे बनाना, ये सब काम ही अमीरी की तरफ ले जाता है | इसीलिए जो भी आमिर बनना चाहते हैं | इस पुष्तक को जरुर पढ़े | ये काफी सारे भ्रम तोडती है जो पैसो को लेके लोगों में बनी हुयी है |
Leave a Reply